CG AD
AD
छत्तीसगढ़रायपुर

मितानिन दिवस पर सम्मान समारोह : ब्रह्माकुमारीज़ मेडिकल विंग तिल्दा द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का अभिनंदन

तिल्दा।

ब्रह्माकुमारीज़ तिल्दा सेवा केंद्र में मेडिकल विंग द्वारा मितानिन दिवस (23 नवंबर) के अवसर पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं — मितानिन दीदियों — के सम्मान में भावपूर्ण एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाज में सेवा, समर्पण एवं सकारात्मकता को प्रोत्साहित करने का सराहनीय प्रयास रहा।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती रंजना ठाकुर, भाजपा ग्रामीण जिला मंत्री एवं पूर्व सरपंच अनुराधा वर्मा, शहरी विकासखंड कार्यक्रम अधिकारी ममता सुनानी, समाजसेविका एवं गौसेविका सिमरन खुबचंदानी तथा बी.सी. प्रबंधक इश्वरी कश्यप उपस्थित रहीं। सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

 

मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में मितानिन बहनों की जमीनी स्तर पर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की स्वास्थ्य सेवा में निभाई जा रही महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका परिश्रम राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है एवं वे सम्मान की वास्तविक पात्र हैं।

इस अवसर पर वार्ड 21 की पार्षद रानी सौरभ जैन एवं श्री सौरभ जैन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संस्था सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

बी.के. प्रियांका ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की सेवाओं एवं राजयोग ध्यान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जहाँ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए प्रशिक्षण मिलता है, वहीं मन को तनाव, भय एवं ईर्ष्या जैसी मानसिक बीमारियों से मुक्त करना भी उतना ही आवश्यक है। इस दिशा में राजयोग ध्यान अत्यंत कारगर सिद्ध हो रहा है।

समारोह के अंत में सभी मितानिन बहनों को थर्मामीटर, हैंडबैग, पानी की बोतल, पेन आदि उपयोगी सामग्री भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थितों को राजयोग ध्यान का अनुभव भी कराया गया, जिसमें सभी ने शांति एवं आत्मसंतोष का सुंदर अनुभव प्राप्त किया।

इस प्रकार मितानिन दिवस पर समर्पण और सेवा की मिसाल पेश करने वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर उनके आत्मबल को बढ़ाने का सुंदर प्रयास ब्रह्माकुमारीज़ मेडिकल विंग द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

Mr. Prakash Joshi

प्रकाश जोशी पिछले 6 सालों से RVKD News चला रहे हैं और इसी नाम से यूट्यूब चैनल भी संचालित कर रहे हैं। इसके माध्यम से लगातार जनता की समस्याएँ प्रशासन तक पहुँचा रहे हैं और शासन की योजनाएँ जनता तक पहुँचा रहे हैं। 📍 तिल्दा-नेवरा, रायपुर (छत्तीसगढ़) 📞 मोबाइल: 8770564196

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!