CG AD
AD
क्राइमटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेश

National Security: ISI का नया खेल: 300-400 भारतीय इंफ्लुएंसरों को जासूसी के लिए टारगेट

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरों को भारत विरोधी जासूसी और प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए अपने जाल में फंसाना तेज कर दिया है।

नई दिल्ली। RVKD NEWS: भारत में अपनी नापाक हरकतों को आगे बढ़ाने के इरादे से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद इंफ्लुएंसरों को अपने जाल में फंसाना तेज कर दिया है। ‘आपरेशन सिंदूर’ के दौरान यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जसबीर सिंह और हरियाणा के यूट्यूबर वसीम अकरम के पकड़े जाने के बाद यह ट्रेंड स्पष्ट हुआ।

300-400 इंफ्लुएंसरों पर टारगेट

सूत्रों के मुताबिक ISI ने लगभग 300-400 इंफ्लुएंसरों को टारगेट कर रखा है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार, हनी ट्रैप और ब्लैकमेल के बजाय इंफ्लुएंसरों का इस्तेमाल सूचनाएं जुटाने और प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए किया जा रहा है। लाइक्स और व्यूज़ का लालच इन्हें आसानी से फंसाने में मदद करता है।

पाकिस्तान में विशेष टीम

पाकिस्तान में एक विशेष टीम इंफ्लुएंसरों की पहचान करती है और उनके व्यवहार व कंटेंट की गहन छानबीन करती है। पहचान होने के बाद उच्चायोग के जरिए उन्हें संपर्क में लाया जाता है और पाकिस्तान यात्रा के प्रस्ताव दिए जाते हैं। इस दौरान उन्हें आकर्षक पैकेज, मुफ्त यात्रा, रहने और खाने की सुविधा दी जाती है।

प्रोपेगैंडा और ब्लैकमेल

एक बार जब इंफ्लुएंसर पाकिस्तान पहुंच जाता है, तो उनसे प्रोपेगैंडा वीडियो बनवाए जाते हैं, जैसे पाकिस्तानी संस्कृति या खानपान की तारीफ। इन वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल किया जाता है और उनसे संवेदनशील सूचनाएं निकलवाई जाती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!