तिल्दा नेवरा पुलिस की कार्रवाई तेज — गांजा व अवैध शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

तिल्दा नेवरा (जिला रायपुर) | अवैध मादक पदार्थों और शराब बिक्री के खिलाफ तिल्दा नेवरा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने क्षेत्र में विशेष अभियान चलाते हुए अलग-अलग जगहों पर दबिश दी और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि गोपी देवार पिता गोपाल देवार (25 वर्ष, वार्ड क्रमांक 15, देवार पारा तिल्दा) के पास से 01 किलो 100 ग्राम गांजा जिसकी कीमत लगभग ₹15,000 है, बरामद किया गया।
वहीं सेख शाजिद उर्फ राजा पिता सेख महमूद (27 वर्ष, वार्ड 19 तिल्दा बस्ती) को गांजा पीते हुए पकड़ा गया, जिसके खिलाफ धारा 27 NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इसी तरह भागचंद जोशी पिता स्व. श्याम लाल जोशी (55 वर्ष, पुरानी बस्ती नेवरा) के पास से 26 पौवा देशी मसाला शराब, कीमत ₹2,600, तथा बिक्री रकम ₹400 जब्त की गई।
साथ ही श्रीमती गुलाब धीरज पति पन्ना लाल धीरज (30 वर्ष, बिलाडी) के पास से 24 पौवा देशी मसाला शराब, कीमत ₹2,400, तथा बिक्री रकम ₹300 जब्त की गई।
पुलिस ने सभी आरोपियों के कब्जे से कुल ₹20,700 की संपत्ति जब्त की है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, एवं नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के “निजात – नशामुक्ति अभियान” के तहत चलाए जा रहे निर्देशों के पालन में की गई।
पूरी कार्रवाई निरीक्षक रमाकांत तिवारी, साइबर टीम, व थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के निर्देशन में उप निरीक्षक अरूण भोई, सउनि अमिला नाग, प्र0आर0 राजेश सिकरवार एवं हमराह स्टाफ द्वारा की गई।