नई दिल्ली। अगर पूछा जाए कि बॉलीवुड में किस सितारे के सबसे ज़्यादा हमशक्ल मिलते हैं, तो लोग बिना सोचे अजय देवगन का नाम ले लेंगे। 90 के दशक से लेकर आज तक उनके अलग-अलग लुक वाले हमशक्ल आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इसी बीच, इन हमशक्लों की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि कपिल शर्मा ने खुद उन्हें ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में बुला लिया।
फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के प्रमोशन के दौरान जब अजय देवगन और मृणाल ठाकुर शो में पहुंचे, तो स्टेज पर उनके हमशक्लों को देखकर वे खुद हैरान रह गए। दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए और शो का माहौल ठहाकों से गूंज उठा।
सुनील ग्रोवर बने अजय देवगन, साथ में लाए आधा दर्जन हमशक्ल
इस एपिसोड में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी अजय देवगन के लुक में दिखाई दिए। सिर्फ वही नहीं, बल्कि अजय देवगन के आधा दर्जन हमशक्ल अलग-अलग फिल्मों के लुक में स्टेज पर आए।
दर्शकों की हंसी नहीं रुक रही थी और खुद अजय भी मुस्कुराने से खुद को रोक नहीं सके।
इस एपिसोड के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। वीडियो पर अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं।
यूज़र्स के मज़ेदार कमेंट्स
-
एक यूज़र ने लिखा — “चमकीला कोट वाला पूरा का पूरा अजय देवगन लग रहा है!”
-
दूसरे ने कहा — “अजय देवगन के सभी हमशक्ल को इकट्ठा कर इनका अलग शो बना डालो!”
-
एक कमेंट में लिखा गया — “अजय देवगन थूकते हैं और दूसरा अजय पैदा हो जाता है!”
-
एक यूज़र को तो कहना पड़ा — “दुनिया में सबसे ज्यादा पैदावार अजय देवगन की हो रही है!”
-
किसी ने मज़ाक में लिखा — “पाकिस्तान से ज्यादा आबादी अजय देवगन के हमशक्ल की है!”




