
कानपुर
उत्तर प्रदेश के कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। महज 500 रुपये के उधार को लेकर हुए विवाद में एक युवक की उसके ही दोस्त ने बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 35 वर्षीय राहुल अवस्थी के रूप में हुई है, जो एक पेट्रोल पंप में सेल्समैन था। राहुल ने अपने दोस्त कामता शर्मा से 500 रुपये उधार लिए थे। जब राहुल ने पैसे लौटाने में टालमटोल की और शराब के नशे में गाली-गलौज की, तो कामता आगबबूला हो गया।
आरोप है कि कामता शर्मा ने अपने भतीजे मोहित शर्मा के साथ मिलकर राहुल की हत्या की साजिश रची। शराब पीने के बहाने राहुल को निराला नगर ग्राउंड बुलाया गया, जहां पहले उसे बेल्ट से पीटा गया। जब इससे भी आरोपियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ, तो राहुल के कपड़े उतरवाकर उसे बेहोश किया गया और फिर ईंट से सिर और चेहरे को कुचलकर हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को एक सुनसान जगह पर फेंक दिया, जहां कुत्तों ने उसे नोच खाया। राहुल के कपड़े करीब 50 मीटर दूर फेंके गए थे।
मामले का खुलासा तब हुआ जब सीसीटीवी फुटेज में राहुल की बाइक पर कामता के बैठने के सबूत मिले। इसके बाद पुलिस ने चार टीमें गठित कर जांच शुरू की। कड़ाई से पूछताछ में कामता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी के अनुसार, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।




