प्रेमिका की हत्या कर 2 दिन तक शव के साथ सोता रहा हत्यारा!
भोपाल से सनसनीखेज वारदात

भोपाल के बजरिया थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 29 वर्षीय रितिका सेन की उसके लिव-इन पार्टनर सचिन राजपूत ने गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को कंबल में लपेटकर बेड पर रखा और पूरे दो दिन उसी कमरे में शव के साथ रहा।
मामला कैसे हुआ
सचिन बेरोजगार था और रितिका पर बॉस के साथ अफेयर का शक करता था।
27 जून की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद सचिन ने गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी शराब पीता रहा और शव के साथ ही सोता रहा।
खुलासा कैसे हुआ
रविवार को सचिन ने शराब के नशे में अपने दोस्त अनुज को हत्या की बात बताई।
पहले दोस्त ने इसे मजाक समझा, लेकिन सोमवार को फिर दोहराने पर उसने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जब घर पहुंची तो बेड पर कंबल में लिपटी लाश मिली और सचिन वहीं मौजूद था।
पुलिस की कार्रवाई
आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर हत्या का केस दर्ज किया गया।
पुलिस के मुताबिक सचिन पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है।
रितिका और सचिन पिछले साढ़े तीन साल से लिव-इन में रह रहे थे।