
धमतरी।
अवैध शराब के खिलाफ धमतरी पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। जिले में पुलिस ने अलग-अलग अभियानों के तहत अवैध शराब परिवहन और बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की है।
भखारा पुलिस ने जुनवानी गौठान के पास से एक आरोपी को अवैध रूप से देशी शराब बिक्री करते हुए पकड़ा। वहीं, एक अन्य आरोपी को स्कूटी में देशी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से स्कूटी और शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
इसके साथ ही धमतरी पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन और पिलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान एक ही शाम में कुल 37 प्रकरण दर्ज किए गए।
धमतरी पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध शराब की रोकथाम और सामाजिक शांति बनाए रखने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।




