दुकान के ही दो कर्मचारियों ने रचा था चोरी का खेल — 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी की गई एक बंडल कॉपर वायर और ₹1,13,000/- नगद राशि बरामद की है।

चांपा। स्थानीय पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक एवं गैस एजेंसी दुकान से कॉपर वायर चोरी के मामले में तेज़ कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारी चोरों और एक खरीददार सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामले में पुलिस ने चोरी की गई एक बंडल कॉपर वायर और ₹1,13,000/- नगद राशि बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं —
1. मनोज कुमार निषाद (27 वर्ष), निवासी शंकर नगर, चांपा
2. सूरज दास मानिकपुरी (31 वर्ष), निवासी बिरगहनी, थाना जांजगीर
3. नरेन्द्र शर्मा (40 वर्ष), निवासी वार्ड 20, कोरवा पारा, चांपा (खरीददार)
पुलिस के अनुसार, दुकान के ही दो कर्मचारियों ने योजना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और चोरी का माल स्थानीय स्तर पर बेचने का प्रयास कर रहे थे।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक अरुण सिंह, आरक्षक वीरेश सिंह, मुद्रिका दुबे, जय उरांव, शंकर राजपूत एवं आकाश कलोसिया का विशेष योगदान रहा।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।



