खून पसीना बहाने वाले श्रमिकों के शोषण पर लगे लगाम कांग्रेस नेता भावेश बघेल ने कहा श्रम विभाग ले संज्ञान

न्यूज रिपोर्टर मोहम्मद उस्मान सैफी
पीसीसी ओबीसी के कार्यवाहक अध्यक्ष भावेश बघेल ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों में खून पसीना बहाने वाले गरीब छत्तीसगढ़िया श्रमिकों के शोषण पर सरकार लगाम लगाए ओर श्रम विभाग ऐसे ठेकेदार पर प्रभावी कार्यवाही करे जो गरीबों के हक पर डाका डालकर प्रतिमाह लाखों रुपए कमा रहे हैं
भावेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस समय समय पर गरीब श्रमिकों के हित में आवाज उठाती रही है लेकिन श्रम विभाग ने कभी प्रभावी कार्यवाही नहीं की है जो जिम्मेदारों को कटघरे में खड़ा करता है
*बारह बारह घंटे काम ओर मजदूरी आधी*
कांग्रेस नेता भावेश बघेल ने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ अंचलों की बात तो दूर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे उरला बोरझरा सिलतरा तिल्दा नेवरा आदि में अधिकांश छोटे बड़े उद्योगों में लेबर ठेकेदार लेबर सप्लाई का काम करते हैं और आठ घंटे की जगह बारह बारह घंटे काम कराते हैं नियमानुसार आठ घंटे का 430 ओर चार घंटे ओवर टाइम का 430 मिलाकर श्रमिकों को 860रुपए बारह घंटे की मजदूरी मिलनी चाहिए जबकि ठेकेदार मजदूरों को कहीं चार सौ कहीं तीन सौ सत्तर तो कहीं साढ़े चार सौ रुपए ही देते हैं अधिकांश लेबर ठेकेदार पड़ोसी राज्यों के हैं जो छत्तीसगढ़िया श्रमिकों का शोषण कर प्रतिमाह लाखों रुपए कमा रहे हैं और दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहे जबकि जो गरीब मजदूर उद्योगों में अपना खून पसीना बहा रहे वह कम मजदूरी के कारण अपने परिवार का खर्च भी अच्छे से नहीं चला पा रहे
भावेश बघेल ने कहा कि यदि जल्द से जल्द श्रम विभाग ने संज्ञान लेकर शोषण करने वाले लेबर ठेकेदारों पर कार्यवाही कर शोषण बंद नहीं कराया तो कांग्रेस गरीब मजदूरों के हक में आंदोलन करेंगे