
दिल्ली के डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर डाक टिकट और ₹100 का स्मारक सिक्का जारी किया
1925 में नागपुर में डॉ. केशव बलीराम हेडगेवार द्वारा स्थापित संघ आज स्वयंसेवक-आधारित संगठन के रूप में शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा राहत और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है।
डाक टिकट और सिक्के की विशेषताएँ
टिकट में 1963 की ऐतिहासिक घटना को दर्शाया गया है, जब RSS स्वयंसेवक गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए थे।
सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय चिह्न और दूसरी ओर भारत माता की भव्य छवि अंकित है।
सिक्के पर संघ का बोधवाक्य भी लिखा है – “राष्ट्राय स्वाहा, इदं राष्ट्राय इदं न मम”।
यह पहली बार है जब भारतीय मुद्रा पर भारत माता की तस्वीर छपी है।
पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री ने कहा कि संघ को मुख्य धारा से अलग रखने के कई प्रयास हुए, यहां तक कि गुरुजी को झूठे आरोपों में जेल भी भेजा गया, लेकिन संघ ने कभी कटुता नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि संघ लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं में सदैव आस्था रखता आया है।
पीएम मोदी ने संघ को “विराट वटवृक्ष” की तरह बताया, जो समाज की सेवा में निरंतर समर्पित है।
यह समारोह केवल एक स्मरण मात्र नहीं बल्कि संघ की सेवा-भावना और राष्ट्र के प्रति समर्पण को सम्मानित करने का प्रतीक माना जा रहा है।