
कवर्धा मे आज उस वक्त राजनीतिक माहौल गर्मा गया जब भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल टिकरिया के दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। घटनास्थल पर स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब राहुल टिकरिया के काफिले में शामिल कुछ भाजपा कार्यकर्ता अचानक वाहन से उतरकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उलझ पड़े।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों के साथ बदसलूकी की और गाली-गलौच करते हुए मारपीट की इस बीच पत्रकार के कैमरामेन के साथ मारपीट हुई। महिला पत्रकार अंजली चन्द्रवंशी ने कहा कि मै सामने ख़डी थी गंदी गंदी गालिया गलोच किया जा रहा था मेरे कैमरामेन को तमाचा जड दिया गया।यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के विरोध में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस का कहना है कि यह घटना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और भाजपा गुंडागर्दी पर उतर आई है।
पुलिस प्रशासन की ओर से मामले की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि वीडियो और शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वह कांग्रेसी कार्यकर्ता तत्काल कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े हुए हैं.