
तिल्दा-नेवरा। 25 नवंबर 2025
शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए तिल्दा-नेवरा पुलिस लगातार सड़कों पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में मुख्य मार्गों पर की जा रही चेकिंग के दौरान एक युवक तेज रफ्तार में मॉडिफाई साइलेंसर लगी मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 07 CR 0287) के साथ पकड़ में आया।
तेज आवाज़ व रफ्तार से चल रही बाइक न केवल नियमों का उल्लंघन कर रही थी बल्कि व्यस्त मार्गों से गुजरने के दौरान आम नागरिकों के लिए परेशानी का कारण भी बन रही थी। पुलिस टीम ने युवक को मौके पर रोककर कड़ी चेतावनी दी और यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी।
इसके बाद चालक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182(A)(4) एवं 112/183 के तहत कार्रवाई करते हुए 6000 रुपये का चालान काटा गया।
तिल्दा-नेवरा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में मॉडिफाई साइलेंसर, ओवर स्पीडिंग और नियम उल्लंघन करने वालों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।




