
तिल्दा-नेवरा।
राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा रविवार, 16 नवंबर को नेशनल प्रेस डे बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती, माँ शारदा और भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पूजा-अर्चना के साथ हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीपीएम के प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र रथ (गर्व) वर्मा एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व समाजसेवी महेन्द्र साहू उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आशुतोष शर्मा (प्रदेश सचिव, सीपीएम), सुनील सोनी (सीपीएम), प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता, तथा वरिष्ठ पत्रकार एवं धर्मगुरु सुरेन्द्र द्विवेदी मंचासीन रहे।
अध्यक्षता राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष संतोष कुमार यदु ने की तथा मंच संचालन राजेन्द्र प्रसाद साहू द्वारा किया गया। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे वरिष्ठ पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
एआई और पत्रकारिता पर विशेष संगोष्ठी
संगोष्ठी के दौरान मुख्य अतिथि गजेन्द्र रथ वर्मा ने कहा कि तेजी से बदलते मीडिया परिवेश में पत्रकारों के लिए डिजिटल ज्ञान और एआई तकनीक को समझना आवश्यक हो गया है। इससे तथ्यपरक, निष्पक्ष और सशक्त पत्रकारिता को नई मजबूती मिलती है।
वहीं समाजसेवी महेन्द्र साहू ने प्रेस की स्वतंत्रता, जवाबदेही और समाज के प्रति पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
सम्मान समारोह
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं पत्रकारों को मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर आनंद गुप्ता ने सभी अतिथियों, पत्रकारों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
मुख्य रूप से उपस्थित पत्रकार
राम खिलावन यादव, सुनील यादव, प्रकाश जोशी, पवन बघेल, धीरेन्द्र जयसवाल, भूपेन्द्र रात्रे, संतोष सांडे, भानुप्रताप भट्ट, अनिल भट्ट, अमजद खान, मनीषा टंडन सहित अनेक पत्रकार कार्यक्रम में मौजूद रहे।




