
तिल्दा नेवरा।
तिल्दा से लगे ग्राम पंचायत तुलसी में अवैध कब्ज़ों को हटाने और बाहरी लोगों का बसेरा रोकने के उद्देश्य से पंचायत ने बड़ा निर्णय लिया है। ग्राम पंचायत द्वारा तिल्दा–खरोरा मुख्य मार्ग स्थित पुरानी सिंघाई कॉलोनी के सामने 28 दुकानों के निर्माण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है।
बताया जा रहा है कि तिल्दा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में कुछ व्यापारियों की दुकानें टूट रही हैं। ऐसे में व्यापारियों ने वैकल्पिक स्थान के लिए ग्राम पंचायत को आवेदन दिया था। पंचायत ने ग्राम में आय बढ़ाने व व्यवस्थित व्यापार के उद्देश्य से यह व्यावसायिक परिसर बनाने का निर्णय लिया है।
इस पूरे मामले में मंत्री टंक राम वर्मा व जनपद पंचायत की किसी भी तरह की दखल नहीं है। पंचायत प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय पूर्णतः ग्राम पंचायत स्तर पर लिया गया है और पंचायत इसके लिए सक्षम है।
ग्राम पंचायत तुलसी के सरपंच गुलाब आडील ने बताया कि प्रस्तावित स्थान पर कुछ अतिक्रमणधारियों द्वारा कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही थी। यहां पूर्व में 5 से 6 दुकानें संचालित थीं, जिन्हें नोटिस देकर हटाने की प्रक्रिया की गई। इसके बाद भी अवैध कब्ज़ा करने की शिकायतों पर एसडीएम, तहसीलदार और थाना में लिखित रूप से जानकारी दी गई है।
सरपंच ने कहा कि जिन व्यापारियों की दुकान स्टेशन चौक में प्रभावित हो रही हैं, उन्होंने ही पंचायत में आवेदन देकर दुकान उपलब्ध कराने की मांग की थी। इसी के अनुसार 28 दुकानों के निर्माण का प्रस्ताव लाया गया है, ताकि पंचायत की आय बढ़े और व्यापारियों को भी लाभ मिल सके।
अज़मी ने भी बताया कि ग्राम में कुछ लोगों ने अवैध रूप से दुकानें बनाकर कब्ज़ा कर लिया था, जिन पर पूर्व में ही तहसील कार्यालय में शिकायत की गई थी। यह पूरी कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है और व्यावसायिक परिसर निर्माण को लेकर पंचायत दृढ़ है।
मुख्य बिंदु
- अतिक्रमण हटाकर 28 दुकानों का निर्माण होगा
- पंचायत की आय बढ़ेगी, व्यापारियों को मिलेगा वैकल्पिक स्थान
- मंत्री और जनपद पंचायत का कोई संबंध नहीं
- अवैध कब्ज़ों के खिलाफ शिकायतें दर्ज
ग्राम विकास और व्यापारिक सुविधा को बढ़ावा देने की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।




