Amitabh Bachchan: ये शख्स साथ ना होता तो आज एक्टिंग में नहीं होते अमिताभ बच्चन—कहा: ‘हम दोनों में 5-6 साल का फर्क है’
शो के दौरान बिग बी अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा करते हैं,
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन 83 साल की उम्र में भी उतने ही सक्रिय हैं, जितना कोई 38 साल का व्यक्ति भी नहीं रह पाता, और फिल्मों की शूटिंग के साथ-साथ इन दिनों वे ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ होस्ट कर रहे हैं। शो के दौरान बिग बी अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा करते हैं,
और हाल ही में उन्होंने अपने छोटे भाई अजिताभ बच्चन से जुड़ी एक पुरानी कहानी बताते हुए खुलासा किया कि फिल्मों में आने की प्रेरणा और पहला कदम उसी भाई की वजह से मिला। अमिताभ ने बताया कि जब वे कोलकाता में नौकरी करते थे, तब अजिताभ ने उनकी एक पोज़ वाली फोटो एक फिल्मी कॉन्टेस्ट में भेजी,
और उसी ने उनके मन में एक्टिंग का विचार जगा दिया, जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी। शोबिज से दूर रहने वाले अजिताभ आज लंदन में रहने वाले सफल उद्योगपति हैं और कई कंपनियों—जैसे QO Hydrocarbon Pvt Ltd, SN Hydrocarbon Pvt Ltd और SN Innovative Pvt Ltd—का संचालन करते हैं। उनकी पत्नी रमोला बच्चन भी नामी बिजनेसवुमन हैं और 2014 में Asian of the Year अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं।




