
केसदा
कलेक्टर महोदय एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार संकुल केंद्र केसदा के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में ‘परीक्षा पे चर्चा’ मेले का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को परीक्षा को तनाव नहीं बल्कि उत्सव की तरह लेने के लिए प्रेरित करना रहा।
मेले में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के दौरान निजाम सर, निषाद सर, साहू सर, चौबे सर एवं चन्दाकर सर ने परीक्षा की प्रभावी तैयारी, समय प्रबंधन, तनाव नियंत्रण, सकारात्मक सोच तथा लेखन कौशल से संबंधित महत्वपूर्ण एवं उपयोगी सुझाव दिए।

इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का ऑनलाइन पंजीयन भी स्थल पर ही कराया गया तथा उनके विचार और अनुभव भी साझा किए गए। विद्यालय के प्राचार्य विनोद वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि परीक्षा जीवन का अभिन्न हिस्सा है, इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। नियमित अध्ययन, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में भाग लेकर अपने तनाव, भय एवं समस्याओं का समाधान पाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सरपंच, जनभागीदारी समिति के सदस्य एवं विद्यालय के शिक्षकगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


