
महासमुंद | क्राइम न्यूज़
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कोमाखान थाना पुलिस ने टेमरी नाका के पास एक संदिग्ध एम्बुलेंस को रोककर तलाशी ली, जहां से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।
पुलिस जांच में एम्बुलेंस से 5 क्विंटल 20 किलोग्राम गांजा मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ 60 लाख रुपए आंकी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ओडिशा से महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था गांजा
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ओडिशा के भवानीपटना से गांजा लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे। गिरफ्तार तीनों आरोपी महाराष्ट्र के ही निवासी बताए जा रहे हैं। तस्करी को छिपाने के लिए एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया गया था, ताकि किसी को शक न हो।
एम्बुलेंस समेत पूरा सामान जब्त
पुलिस ने गांजा, तस्करी में प्रयुक्त एम्बुलेंस और अन्य जरूरी सामान को जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस की सख्ती जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए लगातार सघन चेकिंग और कार्रवाई की जा रही है। आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना है।




