
तिल्दा।
12 जनवरी 2026 को स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिल्दा में भव्य कार्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती रानी सौरभ जैन (पार्षद, वार्ड क्रमांक 21 तिल्दा), मुख्य वक्ता गोपाल प्रसाद वर्मा (नगर संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तिल्दा–नेवरा), विशिष्ट अतिथि सौरभ जैन (उपाध्यक्ष, भाजपा तिल्दा शहर), विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा तथा प्राचार्य श्रवण कुमार साहू उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता श्री गोपाल प्रसाद वर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वामी जी के प्रेरणास्पद वाक्य “उठो, जागो और अपने लक्ष्य तक पहुँचने तक मत रुको” को युवाओं के लिए मार्गदर्शक बताया।

मुख्य अतिथि श्रीमती रानी जैन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलना ही सच्ची जयंती मनाना है। वहीं विशिष्ट अतिथि श्री सौरभ जैन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाना युवाओं को देश, समाज और राष्ट्रधर्म के प्रति समर्पण का संदेश देता है। उन्होंने स्वदेशी, स्व-व्यवसाय, स्व-उद्योग और स्वावलंबन की भावना से कार्य करने का आह्वान किया।
विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष श्री दिलीप वर्मा ने सभी विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय द्वारा “स्वदेशी संकल्प दौड़” का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं आचार्य दीदियों ने विद्यालय प्रांगण से तिल्दा बस्ती के मौली मंदिर, मिशन कॉलोनी होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण तक दौड़ लगाई। इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उत्पादन, स्वदेशी उद्यमिता को बढ़ावा देना तथा आत्मनिर्भर भारत को सशक्त करना रहा।
समापन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री श्रवण कुमार साहू ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान श्रीमती रानी सौरभ जैन द्वारा 10 जनवरी को आयोजित हिंदू सम्मेलन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।




