जांजगीर – चांपा भारी वाहन की टक्कर से आरक्षक की मौत, चालक गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा सड़क हादसा

जांजगीर-चांपा जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा घटना लछनपुर मोड़ के पास की है, जहां मंगलवार देर रात एक तेज़ रफ़्तार हाइवा ने बाइक सवार आरक्षक प्रहलाद दिनकर (निवासी ग्राम तुलसी नवागढ़, पदस्थ चांपा थाना) को ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अस्पताल भेजा गया। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाइवा वाहन को मड़वा प्लांट के पास से बरामद किया और चालक को सारागांव से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे और स्थानीय लोगों में शोक और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है। लोगों की मांग है कि क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज़ रफ़्तार पर कड़ाई से अंकुश लगाया जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।