
छुरा। CG NEWS: कनसिंधी गांव के मंदिर पारा चौक में मंगवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक हाथ में धारदार तलवार लहराते हुए आने-जाने वालों को गाली-गलौज कर डरा धमका रहा था। घटना की सूचना मुखबिर से मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान चुम्मन नायक (33 वर्ष), निवासी कनसिंधी के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से लगभग दो फीट लंबी लोहे की धारदार तलवार बरामद की गई। तलवार के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर आरोपी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष तलवार को जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296 बीएनएस और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने कार्रवाई को क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण बताया।