हसदेव नदी में नहाने गए 5 लोग डूबे, 3 लापता — प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
नहाने गए पांच युवक-युवतियों में से तीन लोग नदी में डूब गए,

RVKD NEWS: जांजगीर-चांपा। शनिवार शाम लगभग 5 बजे पंतोरा चौकी क्षेत्र के देवरी गांव में बड़ा हादसा हो गया। यहां हसदेव नदी में नहाने गए पांच युवक-युवतियों में से तीन लोग नदी में डूब गए, जबकि दो किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए।
जानकारी के अनुसार, नदी में डूबने वाले युवक-युवतियों में चार बिलासपुर और एक जांजगीर-चांपा (अकलतरा) जिले के निवासी हैं। बाहर निकलने वालों में लक्ष्मी शंकर (अकलतरा निवासी) और मोनिका सिन्हा (बिलासपुर निवासी) शामिल हैं। वहीं, लापता लोगों की पहचान अंकुर कुशवाहा, स्वर्ण रेखा और आशीष भोई के रूप में हुई है।
घटना की पुष्टि बलौदा तहसीलदार ने की है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम और नगर सेना के गोताखोर दल मौके पर पहुंच गए हैं।
अँधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन प्रशासन पूरी कोशिश में जुटा हुआ है कि तीनों लापता लोगों को जल्द से जल्द खोजा जा सके।