भंडारा: अवैध रेत के पर्दाफाश पर SDM पर जानलेवा हमला; बोलेरो से टक्कर कर गाड़ी पलटी

भंडारा, 10 अक्टूबर 2025 — भंडारा जिले में अवैध रेत की तस्करी पर कार्रवाई के दौरान उपविभागीय अधिकारी (SDM) माधुरी विठ्ठल तिखे और उनके पति पर कथित रूप से जानलेवा हमला किया गया। घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन और पुलिस सूत्रों ने दी।
पुलिस और स्थानीय लोगों के बयान के अनुसार, माधुरी तिखे को सूचना मिली थी कि चांदोरी-पचखेड़ी मार्ग पर कुछ ट्रक अवैध रूप से रेत का परिवहन कर रहे हैं। सुबह करीब पाँच बजे वे अपनी सरकारी अर्टिगा कार में पति के साथ उस स्थान पर गईं। रास्ते में उन्हें एक रेत से भरा ट्रक (नंबर MH 36 AA 106) दिखाई दिया जिसे वे पकड़ने का प्रयास कर रही थीं।
ट्रक की सुरक्षा में मौजूद बोलेरो (नंबर MH 36 AL 2853) ने अचानक SDM की गाड़ी के आगे कट मार दिया और कई बार ब्रेक लगाकर सरकारी वाहन को रोकने की कोशिश की। पचखेड़ी श्मशान भूमि के पास बने टी-पॉइंट पर बोलेरो ने आक्रामक रूप से कट मारते हुए उनकी अर्टिगा को अनियंत्रित कराकर सड़क के किनारे से नीचे पलटा दिया। गाड़ी पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत बाहर निकाल कर राहत दी।
माधुरी तिखे और उनके पति दोनों को तुरंत भंडारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें ICU में रखा गया है। पुलिस ने शुरुआती जाँच में यह हमला जानलेवा बताकर मामला दर्ज करने की बात कही है और धमकाने व हत्या के प्रयास के मोटी धाराओं पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
यह घटना उस इलाके में चिंता का विषय बन गयी है, जहाँ पिछले कई वर्षों से रेत तस्करी और माफिया-नेटवर्क सक्रिय रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने घटना के बाद सुरक्षा बढ़ा दी है और दोषियों की पहचान कर हिरासत में लेने का दावा किया है। पुलिस ने घटनास्थल से संबंधित वाहन और अन्य साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।




