बलौदाबाजार में बाइक चोरी का खुलासा: ग्राम लटुवा के चार आरोपी गिरफ्तार, बाइक के पार्ट्स बेचने की कर रहे थे तैयारी

बलौदाबाजार
।
जिले में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए ग्राम लटुवा के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने शुक्लाभाटा मोड़ लटुवा रोड से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। चोरी के बाद आरोपी वाहन के पार्ट्स अलग-अलग कर उन्हें बेचने की तैयारी में थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल के अलग-अलग पार्ट्स बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1. राहुल फेकर (20 वर्ष) निवासी ग्राम लटुवा, थाना सिटी कोतवाली
2. खिलावन वर्मा उर्फ सोनू वर्मा (26 वर्ष) निवासी ग्राम लटुवा, थाना सिटी कोतवाली
3. सूरज वर्मा (24 वर्ष) निवासी ग्राम लटुवा, थाना सिटी कोतवाली
4. पारस वर्मा (20 वर्ष) निवासी ग्राम लटुवा, थाना सिटी कोतवाली
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह जांच की जा रही है कि क्या उन्होंने अन्य जगहों पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।




