CG AD
AD
बॉलीवुड

Drishyam 3: कहानी अभी खत्म नहीं हुई…अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ का टीज़र आउट, रिलीज डेट से उठा पर्दा

इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है,

Drishyam 3:  बॉलीवुड के दमदार अभिनेता अजय देवगन एक बार फिर अपनी सुपरहिट सस्पेंस-थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी ‘दृश्यम’ के तीसरे और आखिरी पार्ट के साथ बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं, जिसका आज मेकर्स ने आधिकारिक ऐलान कर दिया है और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल कर दी गई है; लंबे समय से ‘दृश्यम 3’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है,

क्योंकि फिल्म को 2 अक्टूबर 2026, यानी गांधी जयंती के दिन रिलीज करने का फैसला लिया गया है—एक ऐसी तारीख जो दृश्यम की कहानी से पहले से ही गहराई से जुड़ी हुई है; मेकर्स द्वारा जारी किए गए 1 मिनट 13 सेकंड के टीज़र वीडियो में अजय देवगन के किरदार विजय सलगांवकर का दमदार वॉइसओवर सुनाई देता है, जिसमें वह अपने परिवार को ही अपना सच और सही बताता नजर आता है, वहीं टीज़र में अब तक की पूरी दृश्यम सीरीज़ की झलक दिखाई गई है,

जो दर्शकों को फिर से उस रहस्यमयी और तनाव से भरी दुनिया में ले जाती है; टीज़र के अंत में विजय का संवाद—“जब तक सब थक नहीं जाते, जब तक सब हार नहीं जाते, मैं यहीं खड़ा हूं चौकीदार बनकर… एक दीवार बनकर, कहानी अभी खत्म नहीं हुई है”—फैंस के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बन गया है और सोशल मीडिया पर एक्साइटमेंट साफ देखी जा रही है; फिल्म का निर्देशन एक बार फिर अभिषेक पाठक ने किया है और माना जा रहा है कि तीसरे पार्ट की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां ‘दृश्यम 2’ खत्म हुई थी,

ऐसे में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि विजय सलगांवकर इस बार कानून और सच्चाई के जाल से खुद को और अपने परिवार को कैसे बचाता है; साथ ही सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि क्या इस पार्ट में अक्षय खन्ना की वापसी होगी या कहानी किसी नए मोड़ पर जाएगी; गौरतलब है कि ‘दृश्यम’ मूल रूप से एक मलयालम फिल्म है, जिसमें मोहनलाल लीड रोल में थे, और इसका हिंदी वर्जन 2015 में रिलीज होकर सुपरहिट साबित हुआ था, जबकि 2022 में आए दूसरे पार्ट ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी, अब मेकर्स तीसरे पार्ट के जरिए इस कहानी को निर्णायक अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी में हैं; वहीं दूसरी ओर, मलयालम इंडस्ट्री में भी मोहनलाल ने ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है, जिससे साफ है कि आने वाले समय में दर्शकों को एक बार फिर सस्पेंस, इमोशन और दिमाग घुमा देने वाली कहानी देखने को मिलने वाली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!