
रायपुर। RVKD NEWS: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 30 सितंबर को बंद कर देगा। यह प्रक्रिया 9 सितंबर से शुरू हुई थी।
छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक विषय की परीक्षा के लिए 320 रुपए और 12वीं के प्रैक्टिकल के लिए 160 रुपए प्रति विषय शुल्क रखा गया है।
जो छात्र 30 सितंबर तक आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक लेट फीस के साथ फॉर्म भर सकेंगे। लेट फीस 2000 रुपए तय की गई है।
इस बार 2020 से 2025 तक परीक्षा में फेल हुए छात्र भी आवेदन कर 2026 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।