पटना। Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री ने मंच पर कहा कि देश से अगले चार वर्षों के भीतर ड्रग्स के नेटवर्क को जड़ से उखाड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह लड़ाई पिछले चार साल से रणनीतिक रूप से जारी है और अब कार्टेल पर सीधे कार्रवाई कर इसे पूरी तरह समाप्त किया जाएगा।
गृह मंत्रालय के अनुसार, जिले से लेकर तहसील स्तर तक एक समन्वित तंत्र बनाया गया है जो ड्रग्स के ठिकानों और सप्लाई चेन पर लगातार काम कर रहा है। मंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में बरामद हुई ड्रग्स की मात्राओं और गिरफ्तारियों का रिकॉर्ड सरकार के नाम रहा है और अब उद्देश्य कार्टेल के दिग्गजों तक पहुँचना है, न कि केवल व्यापार करने वालों को दबाना।
मंत्री ने विस्तार से कहा कि अगला चरण कार्टेल के एंट्री-पॉइंट्स को बंद करना है — विशेषकर पानी के रास्ते, पाकिस्तान की सीमाओं और म्यांमार से आने वाले मार्गों को रोकने पर जोर दिया जा रहा है। उनका कहना था कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर इन मार्गों को अगले चार साल में प्रभावी रूप से बंद कर देंगी और इस नेटवर्क को नष्ट कर देंगी।
उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की पहले की लड़ाई का हवाला देते हुए कहा कि जिस तरह लंबे वक्त और योजनाबद्ध प्रयास से परिणाम दिखे, उसी तरह ड्रग्स के खिलाफ भी निरंतरता और समन्वय से सफलता मिलेगी।




