
तिल्दा-नेवरा। श्री लक्ष्मी वेंकटेश बालाजी मंदिर, तिल्दा-नेवरा में इस वर्ष भव्य श्रीमद्भागवत कथा एवं अष्टलक्ष्मी महायज्ञ का दिव्य आयोजन 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। भक्तों की आस्था और उत्साह के बीच तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।
24 नवंबर को विशाल कलश यात्रा
महोत्सव की शुरुआत 24 नवंबर दोपहर 2 बजे मंदिर परिसर से होने वाली विशाल कलश यात्रा से होगी। कलश यात्रा बालाजी मंदिर से रवाना होकर स्टेशन चौक, राधाकृष्ण मंदिर तिल्दा, हेमू कल्याणी चौक होते हुए पंडित दीनदयाल चौक तक जाएगी और पुनः बालाजी मंदिर परिसर में विराजमान होकर कलशों की स्थापना कथा स्थल पर की जाएगी।
25 नवंबर से प्रारंभ होगी श्रीमद्भागवत कथा
कथा का शुभारंभ 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे होगा।
कथा का रसपान भक्तजन प्रयागराज पीठाधीश्वर श्री रामानुजाचार्य घनश्यामाचार्य महाराज के सानिध्य में करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता करेंगे कथा वाचन
इस दिव्य आयोजन के कथा वाचक, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता डॉ. कृष्णेन्द्र प्रपन्नाचार्य महाराज (वृंदावन) होंगे, जिनके मधुर स्वर और प्रवचन से श्रद्धालु प्रतिदिन आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करेंगे।
आयोजकों ने दी श्रद्धालुओं से अपील
श्री गोकर्ण भक्तिधाम एवं बालाजी मंदिर समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे प्रतिदिन उपस्थिति देकर कथा और महायज्ञ का पुण्य लाभ प्राप्त करें तथा अपने परिवार सहित इस पावन कार्यक्रम में सम्मिलित हों।
आयोजन स्थल श्री लक्ष्मी वेंकटेश बालाजी मंदिर, श्री गोकर्ण भक्तिधाम, तिल्दा-नेवरा, जिला रायपुर (छ.ग.)




