Viral Video: मौलाना ने ‘भारत माता की जय’ कहने से किया इनकार, युवा संगठन भड़का,वीडियो वायरल
वीडियो में APIYO सदस्य मौलाना से 'भारत माता की जय' बोलने को कहते हैं, लेकिन मौलाना इससे इनकार कर देता है।
अरुणाचल। Viral Video: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय युवा संगठन अरुणाचल प्रदेश इंडिजिनस यूथ ऑर्गनाइजेशन (APIYO) के सदस्य एक मौलाना से बहस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में APIYO सदस्य मौलाना से ‘भारत माता की जय’ बोलने को कहते हैं, लेकिन मौलाना इससे इनकार कर देता है।
वीडियो में APIYO के महासचिव तापोर मेयिंग और अध्यक्ष तारो सोनम लियाक मौलाना से सवाल करते हुए दिखते हैं। बहस के दौरान माहौल गर्म हो जाता है। मौलाना बार-बार सिर्फ ‘भारत जिंदाबाद’ कहता है लेकिन ‘भारत माता की जय’ बोलने से मना कर देता है।
इस पर APIYO के सदस्य उसकी देशभक्ति पर सवाल उठाते हैं।
वीडियो कब का है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
बताया जा रहा है कि यह विवाद एक कथित अवैध मस्जिद के बाहर हुआ है। APIYO संगठन काफी समय से ऐसे धार्मिक ढांचों के खिलाफ अभियान चला रहा है, जिन्हें वे अनधिकृत बताते हैं और जिन्हें वे आदिवासी भूमि अधिकारों के लिए खतरा मानते हैं।
फिलहाल इस वायरल वीडियो पर स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
