बिलासपुर छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है। इसी क्रम में ACB बिलासपुर की टीम ने बोदरी नगर पंचायत में दबिश देकर रिश्वतखोरी के मामले में दो अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक, नगर पंचायत बोदरी में पदस्थ CMO भारती साहू और कार्यालय के बाबू सुरेश सीहोरे पर मकान का नक्शा पास करने के बदले अवैध रकम मांगने का आरोप था। इस मामले में सरकंडा निवासी वेदराम निर्मलकर ने ACB कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि मकान निर्माण की अनुमति के लिए जमा की जाने वाली वैधानिक फीस के अतिरिक्त उससे रिश्वत मांगी जा रही थी। ACB द्वारा शिकायत का गोपनीय सत्यापन किया गया, जिसमें रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई।
इसके बाद ACB ने जाल बिछाया। तय योजना के अनुसार शिकायतकर्ता ने नगर पंचायत कार्यालय में रिश्वत की राशि सौंपी, जिसे बाबू सुरेश सीहोरे ने स्वीकार किया। इसी दौरान पहले से मौजूद ACB टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाबू सुरेश सीहोरे और CMO भारती साहू को मौके पर ही पकड़ लिया। रिश्वत की रकम 12 हजार रुपये बरामद की गई।
ACB की अचानक हुई कार्रवाई से नगर पंचायत कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



