MP HEALTH NEWS: थैलेसीमिया इलाज में 6 बच्चों को HIV, कांग्रेस का BJP सरकार पर बड़ा हमला, कहा– यह हादसा नहीं सिस्टम का अपराध
सरकार की घोर विफलता बताते हुए BJP सरकार पर तीखा हमला बोला है;
मध्य प्रदेश में थैलेसीमिया के इलाज के दौरान दूषित खून चढ़ने से 12 से 15 साल की उम्र के छह बच्चों के HIV पॉजिटिव पाए जाने पर सियासत गरमा गई है, कांग्रेस विधायक और आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने इसे सरकार की घोर विफलता बताते हुए BJP सरकार पर तीखा हमला बोला है;
भोपाल में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 2025 में ब्लड ट्रांसफ्यूजन से HIV होना कोई हादसा नहीं बल्कि अपराध है, ब्लड स्क्रीनिंग फेल हुई, टेस्टिंग प्रोटोकॉल तोड़े गए और मॉनिटरिंग सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त है, उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की और सतना के सरदार वल्लभभाई पटेल सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक इंचार्ज व जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को सस्पेंड करने की बात कही,
भूरिया ने आरोप लगाया कि सरकार महीनों से मामले को दबाती रही जबकि सभी पीड़ित बच्चे गरीब परिवारों से हैं, उन्होंने आजीवन मुफ्त इलाज और मुआवज़े की मांग करते हुए कहा कि सतना में HIV संक्रमित खून, छिंदवाड़ा में कफ सिरप से मौतें और इंदौर में अस्पताल में बच्चों को चूहों के काटने जैसी घटनाएं सरकार की असंवेदनशीलता दिखाती हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय समिति गठित कर छह दिनों में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।




