SPORTS NEWS: भारत बनाम साउथ अफ्रीका – दूसरे टी20 में डिकॉक का धमाका, अफ्रीका ने भारत को 214 रनों का विशाल टारगेट दिया
शुरुआती बढ़त के बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों की आक्रामक पारी, स्कोर पहुंचा 213
मुल्लांपुर में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 213 रन बनाए और भारत को 214 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया।
अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डिकॉक ने भारतीय गेंदबाजों पर धावा बोलते हुए 46 गेंदों पर 90 रन जड़ दिए, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। मार्करम के साथ उनकी 83 रन की साझेदारी ने पारी को मजबूत किया, जबकि अंत में डेविड मिलर और डोनोवन फरेरा की नाबाद 53 रन की तेज तर्रार पार्टनरशिप ने स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
भारत पहली मैच में 101 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से आगे है और दूसरी जीत के साथ बढ़त मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतरा है, वहीं साउथ अफ्रीका ने अपने तीन खिलाड़ियों में बदलाव कर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है।
#INDvsSA #INDvsSA2ndT20 #IndiaCricket #SouthAfricaCricket #DeKock #T20Series #CricketLive #CricketUpdates #RVKDNews #IndiaVsSouthAfrica




