
तिल्दा नेवरा ब्रेकिंग न्यूज —
तहसील साहू संघ तिल्दा–नेवरा युवा प्रकोष्ठ की प्रथम कार्यकारिणी बैठक साहू छात्रावास तिल्दा में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में समाज को संगठित करने और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार–विमर्श किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि “युवा जोड़ो अभियान” की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत प्रत्येक ग्राम से 10 और प्रत्येक परिछेत्र से 5 युवाओं का चयन कर युवा तहसील साहू संघ तिल्दा का मजबूत गठन किया जाएगा।
साथ ही हाल ही में संपन्न हुए तहसील साहू संघ तिल्दा के चुनाव एवं पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई।
युवा प्रकोष्ठ द्वारा आने वाले दिनों में विभिन्न रचनात्मक व सामाजिक हित के कार्य शुरू करने के लिए रूपरेखा बनाई गई।
बैठक का संचालन परिक्षेत्र साहू संघ बुडेरा के अध्यक्ष योगेश साहू के मार्गदर्शन में किया गया।
इस मौके पर युवा अध्यक्ष योगेंद्र साहू, उपाध्यक्ष गजानंद साहू, गजेंद्र साहू, मीडिया प्रभारी मोनेश साहू, अंकेक्षक मायाराम साहू, सचिव पोषण साहू, युवा मीडिया प्रभारी परमेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।




