
तिल्दा-नेवरा।
थाना तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में महिला व्याख्याता से छेड़छाड़, अश्लील हरकत, धमकी और मारपीट जैसे गंभीर आरोपों में एक प्रभारी प्राचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़े प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ महिला व्याख्याता ने आरोपी प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि आरोपी स्कूल परिसर में उसके साथ अशोभनीय हरकतें करता था और मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील फोटो व आपत्तिजनक संदेश भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।
पीड़िता द्वारा स्पष्ट विरोध किए जाने के बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया, बल्कि उसे धमकाने लगा। मामले ने गंभीर रूप तब लिया जब पीड़िता के पति ने आरोपी को समझाइश दी, जिस पर आरोपी ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दे डाली।
पीड़िता की शिकायत पर थाना तिल्दा-नेवरा पुलिस ने अपराध क्रमांक 547/2025 कायम करते हुए आरोपी पर बीएनएस की धारा 74, 79, 296, 115(2), 351(3), 117(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी की पहचान प्रेम पृथ्वी पाल लेवी लकड़ा (38 वर्ष), स्थायी निवासी ग्राम टेंगारी, जिला गढ़ा (झारखंड) एवं वर्तमान निवासी वार्ड क्रमांक 17, श्याम नगर, तिल्दा-नेवरा के रूप में हुई है।
शिकायत प्राप्त होते ही उप निरीक्षक विकास देशमुख के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। मामले की विवेचना की जिम्मेदारी एएसआई अमिला नाग को सौंपी गई, जिन्होंने पीड़िता का बयान, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और अन्य आवश्यक दस्तावेज एकत्रित किए।
गिरफ्तारी अभियान में कॉन्स्टेबल संदीप सिंह और जितेंद्र सोनी ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी द्वारा भेजे गए संदेशों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच जारी है।
अधिकारी वर्ग ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से संबंधित मामलों में पुलिस शून्य सहिष्णुता की नीति पर कार्य कर रही है।




