CG AD
AD
खेलदेश

BCCI ने घोषित की महिला क्रिकेट टीम की चयन समिति, अमीता शर्मा बनीं चेयरमैन, WPL की कमान संभालेंगे जायेश जॉर्ज

अमीता शर्मा को मिली चयन समिति की कमान

RVKD NEWS: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला क्रिकेट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने रविवार को नई महिला चयन समिति का ऐलान कर दिया, जिसकी कमान पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अमीता शर्मा को सौंपी गई है। वहीं, महिला प्रीमियर लीग (WPL) का नया चेयरमैन केरल के जायेश जॉर्ज को नियुक्त किया गया है।

अमीता शर्मा को मिली चयन समिति की कमान

अमीता शर्मा ने नीतू डेविड की जगह ली है। अब उनके नेतृत्व में चयन समिति भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए नई प्रतिभाओं की खोज और भविष्य की टीम तैयार करने का काम करेगी। समिति में अमीता शर्मा के अलावा सुलक्षणा नायक, श्यामा डे, जया शर्मा और श्रवन्ती नायडू सदस्य के तौर पर शामिल हैं।

अमीता शर्मा का क्रिकेट करियर

अमीता शर्मा ने भारत के लिए 5 टेस्ट, 116 वनडे और टी20 मैच खेले हैं। एक ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने 108 अंतर्राष्ट्रीय विकेट झटके और बल्ले से भी टीम को कई अहम मौकों पर मजबूती दी। उनके अनुभव से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

जायेश जॉर्ज बने WPL चेयरमैन

महिलाओं का IPL कही जाने वाली वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) अब नए चरण की ओर बढ़ रही है। BCCI ने केरल के जायेश जॉर्ज को WPL का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। उनके नेतृत्व में WPL के विस्तार और विकास को गति मिलेगी।

चयन समिति में नई एंट्री

BCCI ने साथ ही पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा और पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह को भी सीनियर चयन समिति में शामिल किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!