ग्राम कटौद में असाजिक तत्वो का आतंक, दुर्गा पंडाल में मारपीट-तोड़फोड़ और आगजनी की कोशिश ग्रमीणो ने लगाई डभरा थाना प्रभारी से सुरक्षा व न्याय की गुहार
सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र मे कानून व्यवस्था कमजोर पडती नजर आ रही है ,, असमाजिक तत्वो कॊ नही है सक्ती पुलिस व कानून का डर

सक्ति। RVKD NEWS: छत्तीसगढ़ के सक्ति ज़िले में डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम कटौद से एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां दुर्गा पंडाल में पूजा-पाठ के दौरान देर रात बदमाशों ने धावा बोलते हुए ,,जमकर ग्रामिण से मारपीट और पण्डाल मे तोड़फोड़ किया। इतना ही नहीं, बदमाशों ने पंडाल में आगजनी की कोशिश भी की, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।
मामला 27 सितंबर की रात का है। ग्राम कटौद निवासी परमेश्वर श्रीवास अपने 30 से 40 साथियों के साथ दुर्गा पंडाल पहुंचा और वहां मौजूद लोगों से मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों के बताए अनुसार, इस दौरान एक युवक को बुरी तरह पीटा गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसको गम्भीर चोंट आयी है !
बदमाशों ने पंडाल में जमकर तोड़फोड़ की, वहीं सरकारी बोर मशीन को भी नुकसान पहुंचाया और आग लगाने का प्रयास किया। इस घटना कॊ देख कर ऐसा लगता है की डभरा थाना क्षेत्र मे पुलिस कानून व्यवस्था कायम रखने मे कमजोर साबित हो रही है ,,,या यूं कह सकते है की छत्तीसगढ़ की सबसे काबिल पुलिस अधिक्षक के जिले मे बदबासों का बोलबाला है !
अचानक हुई इस घटना से पूजा में शामिल श्रद्धालु दहशत में आ गए।
ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए कुछ आरोपियों को पकड़कर डभरा थाने तक पहुंचाया, जबकि बांकी लोग मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान भागते समय कई आरोपी अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर भागे, जिसे ग्रामीणों ने अपने पास सुरक्षित रखा है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में सरपंच के साथ डभरा थाना पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
“फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन दुर्गा पंडाल में इस तरह की वारदात ने ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है।” इतनी बडी घटना घट जाने के बाद भी सक्ती पुलिस काप्तान के तरफ से कॊई संदेश या बयान मिडिया मे नही आया है ,, सक्ती पुलिस पर जनता का विश्वास डगमगाने लगा है ,,,!
आईए सुनते है इस घटना के बारे मे क्या कहते है ग्रामवासी