
भरत सिंह चौहान की रिपोर्ट
सक्ति जिले के थाना क्षेत्र चंद्रपुर के अंतर्गत ग्राम गिरगिरा में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम गिरगिरा निवासी हरिहर साहू पिता मोतीलाल साहू उम्र 35 वर्ष की अज्ञात लोगों द्वारा बेरहमी से हत्या कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि हरिहर साहू को कनीराम साहू के आर के गारमेंट्स दुकान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। दुकान संचालक अपने
परिवार के साथ जन्मदिन मनाने कहीं गए थे।
इसी दौरान बीते सोमवार रात करीब 7:30 बजे अज्ञात हमलावरों ने हरिहर साहू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या किस कारण से हुई है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चंद्रपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
आज मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।