छत्तीसगढ़जांजगीर चांम्पा
CG NEWS: मुक्तिधाम के अभाव में खुले में अंतिम संस्कार
सवाल ये उठता है कि आखिर कब तक ग्रामीण इस असुविधा और अपमान का सामना करते रहेंगे? और कब प्रशासन इस गंभीर मसले पर ध्यान देगा!

जांजगीर, नवागढ़ । CG NEWS: विकासखंड के ग्राम पंचायत केसला से एक बेहद संवेदनशील खबर सामने आई है। आज़ादी के इतने सालों बाद भी यहाँ बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। गाँव में अब तक एक भी मुक्तिधाम नहीं बनाया गया है।
केसला के ग्रामीण आज भी अपने परिजनों का अंतिम संस्कार खुले में करने को मजबूर हैं। खुले मैदान में अंतिम संस्कार से न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचती है, बल्कि यह पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए भी खतरा है।
हैरानी की बात यह है कि इस समस्या की जानकारी स्थानिक जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को भी है इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत कर चुकी है लेकिन सुनवाई अब तक नहीं
सवाल ये उठता है कि आखिर कब तक ग्रामीण इस असुविधा और अपमान का सामना करते रहेंगे? और कब प्रशासन इस गंभीर मसले पर ध्यान देगा!