World’s richest actor: दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बने शाहरुख खान, 12490 करोड़ की नेटवर्थ से हॉलीवुड सितारों को छोड़ा पीछे
लिस्ट में कौन-कौन शामिल

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक बार फिर बड़ा मुकाम हासिल किया है। 01 अक्टूबर को जारी हुई हुरुन इंडिया रिच 2025 की लिस्ट में शाहरुख खान दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बन गए हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 1.4 बिलियन डॉलर यानी 12490 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
इस लिस्ट में शाहरुख खान ने हॉलीवुड स्टार आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर, टॉम क्रूज, सेलेना गोमेज़ और टेलर स्विफ्ट जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है। खास बात यह है कि सिर्फ एक साल में उनकी दौलत में 5 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
नेटवर्थ में जबरदस्त उछाल
हुरुन इंडिया रिच 2024 की लिस्ट में शाहरुख की नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपये दर्ज थी। लेकिन महज एक साल में यह बढ़कर 12490 करोड़ हो गई। शाहरुख खान न केवल फिल्मों से बल्कि अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिली एंटरटेनमेंट और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से भी करोड़ों कमाते हैं।
लिस्ट में कौन-कौन शामिल
-
पहला स्थान: शाहरुख खान – 12490 करोड़
-
दूसरा स्थान: जूही चावला और परिवार – 7790 करोड़
-
तीसरा स्थान: ऋतिक रोशन – 2160 करोड़
-
अमिताभ बच्चन पिछले साल टॉप 5 में थे, लेकिन इस बार करण जौहर ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है।
हॉलीवुड स्टार्स को भी पछाड़ा
फोर्ब्स के मुताबिक अब तक हॉलीवुड एक्टर आर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर (1.2 बिलियन डॉलर) सबसे अमीर एक्टर माने जाते थे। लेकिन शाहरुख खान अब 1.4 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ उन्हें पीछे छोड़ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने ड्वेन जॉनसन (1.9 बिलियन डॉलर), टॉम क्रूज (891 मिलियन डॉलर) और सेलेना गोमेज़ को भी मात दी है।