
Crime News : दुर्ग जिले के पदमनाभपुर थाना अंतर्गत कसारीडीह क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करी में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से हथियार, कारतूस, शराब और नगद रकम बरामद की है।
वहीं हर्षित मेहर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पवन कुमार कुर्रे अपने भाई विनोद कुर्रे, भांजा कृष्ण कुमार जोशी और साथी सूर्यदेव कोठारी के साथ मिलकर अवैध शराब की बिक्री करता है और अवैध हथियार भी रखता है।
सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने रेड कर पवन कुर्रे के मकान की घेराबंदी कर तलाशी ली। तलाशी में मकान से 93 पौवा देशी मसाला शराब, आलमारी से एक पिस्टल, जिंदा कारतूस और धारदार चाकू बरामद किया गया।
पूछताछ में पवन ने बताया कि उसका भाई विनोद, भांजा कृष्ण कुमार और साथी सूर्यदेव भी इस काम में शामिल हैं। कार्रवाई में आरोपी विनोद कुर्रे के कब्जे से एक मैग्जिन और तीन जिंदा कारतूस, सूर्यदेव कोठारी के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस तथा कृष्ण कुमार जोशी के पास से 48 पौवा देशी मसाला शराब बरामद हुई।
आरोपियों से कुल 141 पौवा शराब और बिक्री की 3920 रुपये नगद रकम जब्त की गई।पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि मुख्य आरोपी पवन कुर्रे और कृष्ण कुमार जोशी पहले भी धारा 302 भादवि के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।