Championship: भारत ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड,विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिमरन, प्रीति और नवदीप का धमाका — भारत ने रचा नया इतिहास!
22 मेडल के साथ किया चैंपियनशिप का शानदार समापन

नई दिल्ली। RVKD NEWS:
थकान और दर्द को दरकिनार कर भारत की फर्राटा धाविका सिमरन शर्मा ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में संपन्न इस चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारत ने तीन रजत और एक कांस्य पदक अपने नाम किए।
💪 सिमरन, प्रीति और नवदीप ने दिलाया भारत को सम्मान
महिलाओं की 200 मीटर टी12 स्पर्धा में सिमरन शर्मा ने थकान व पीठ दर्द के बावजूद रजत पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया।
वहीं, 100 मीटर टी35 दौड़ में प्रीति पाल ने पिस्टल की तकनीकी खराबी के बाद दोबारा दौड़ लगाकर भी शानदार रजत पदक अपने नाम किया।
पुरुषों की एफ41 भाला फेंक स्पर्धा में पेरिस पैरालंपिक के स्वर्ण विजेता नवदीप सिंह ने इस बार रजत पदक पर संतोष किया।
🇮🇳 भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन — 10वें स्थान पर पहुंचा देश
भारत ने कुल 6 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य सहित 22 पदक जीतकर चैंपियनशिप तालिका में 10वां स्थान हासिल किया।
अगर नवदीप और ऊंची कूद खिलाड़ी प्रदीप कुमार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दोहराते, तो भारत चौथे स्थान तक पहुंच सकता था।
पुरुषों की 200 मीटर टी44 में एथलीट संदीप ने 23.60 सेकंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर कांस्य पदक जीत लिया।
🥇 शीर्ष पर रहा ब्राजील, चीन दूसरे और ईरान तीसरे स्थान पर
इस बार की चैंपियनशिप में ब्राजील ने 15 स्वर्ण सहित कुल 44 पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया।
चीन 52 पदकों (13 स्वर्ण) के साथ दूसरे और ईरान 16 पदकों (9 स्वर्ण) के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
⚡ सिमरन ने बनाया एशियाई रिकॉर्ड
सिमरन शर्मा ने 200 मीटर टी12 रेस में 24.46 सेकंड का शानदार समय निकालकर एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा।
वेनेजुएला की एथलीट के अयोग्य घोषित होने के बाद सिमरन को रजत पदक मिला।
उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है कि मैंने अपने देश में दो पदक जीते और एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा।”
सिमरन ने अपने गाइड उमर सैफी के साथ दौड़ लगाई।
🔥 प्रीति पाल की जिद ने जीता दिल
प्रीति पाल ने पिस्टल की खराबी के चलते दो बार दौड़ लगाई।
उन्होंने कहा, “पहली बार के बाद लगा कि पदक नहीं मिलेगा, लेकिन कोच और फिजियो की बात ने मुझे प्रेरित किया। अब मुझे बहुत राहत है।”
🎯 नवदीप का दमदार प्रदर्शन, फिर भी रजत पर रुके
एफ41 भाला फेंक स्पर्धा में नवदीप ने 45.46 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया, लेकिन ईरान के सादेघ बीट सयाह ने 48.86 मीटर फेंककर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।