
कवर्धा, 6 अक्टूबर 2025 छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। चिल्फी थाना क्षेत्र के अकलघरिया के पास सवारियों से भरी महिंद्रा बोलेरो और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो वाहन में सवार लोग किसी निजी कार्य से जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान दो अन्य ने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल घायलों का उपचार जारी है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के कारण सड़क पर कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित रहा।
स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।