रायपुर: छत्तीसगढ़ एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके से दो नाबालिगों को पकड़ा है, जो भारत-विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए। एटीएस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है।
पाकिस्तान से चल रहा था ISIS का ऑनलाइन नेटवर्क
जांच में सामने आया कि ISIS का पाकिस्तान-आधारित मॉड्यूल फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा था।
इंस्टाग्राम के फर्जी आईडी से भारतीय युवाओं और किशोरों को—
-
बरगलाया जा रहा था
-
भारत-विरोधी गतिविधियों के लिए उकसाया जा रहा था
-
उग्र हिंसा और जिहादी विचारधारा फैलाई जा रही थी
नाबालिगों को ग्रुप में जोड़कर किया कट्टरपंथीकरण
पाकिस्तानी हैंडलरों ने इन भारतीय नाबालिगों को अपने इंस्टाग्राम ग्रुप चैट में जोड़कर उनका लक्षित कट्टरपंथीकरण किया।
साक्ष्यों में यह भी मिला कि किशोरों को छत्तीसगढ़ में ISIS मॉड्यूल खड़ा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
तकनीकी निगरानी में पकड़े गए किशोर
एटीएस और अन्य जांच एजेंसियों की लगातार साइबर निगरानी के बाद दोनों किशोरों की पहचान की गई।
अब तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


