कोरबा। एक चौंकाने वाली घटना में कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला अपने बच्चे के साथ ऑटो से उतरकर अचानक सड़क पर ही अपने कपड़े उतारने लगी। जानकारी के मुताबिक, महिला ऑटो में अपने बच्चे के साथ यात्रा कर रही थी। रास्ते में किसी बात को लेकर उसका ऑटो चालक से विवाद हुआ।
विवाद के बाद वह तुरंत ऑटो से उतरी और ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के पास अचानक अपने कपड़े उतार दिए। इसके बाद वह बच्चे को लेकर चौराहे की ओर बढ़ने लगी और राह चलते लोगों को अभद्र भाषा में गालियां भी दीं।
घटना के दौरान चौराहे पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल महिला कौन है और वह कहां की रहने वाली है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।




