
बेमेतरा। थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील, अपमानजनक और गाली-गलौज वाले संदेश भेजने के मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी प्रणय धर दीवान उर्फ अनिमेष उर्फ तनु, पिता सेवक धर दीवान, उम्र 34 वर्ष, निवासी नवागढ़, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा को 21 दिसंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया पर किसी को अश्लील संदेश भेजना, गाली-गलौज करना, धमकी देना या किसी की छवि खराब करने वाली टिप्पणी करना कानूनन दंडनीय अपराध है। ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने पर जेल एवं जुर्माने दोनों का प्रावधान है।
बेमेतरा पुलिस ने आम नागरिकों से सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करने की अपील की है। साथ ही किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या अवैधानिक गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को देने का अनुरोध किया है। पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधों पर लगातार नजर रखी जा रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।




