
महासमुंद। सिटी कोतवाली पुलिस ने एक साल पुराने सनसनीखेज हत्या कांड का पर्दाफाश किया है। 29 सितंबर 2024 को महासमुंद के ग्राम घोड़ारी पुल के पास एक अज्ञात युवक की लाश मिली थी। शव पर बने टैटू में लिखा नाम “आकाश” इस गुत्थी को सुलझाने की चाबी साबित हुआ। पुलिस ने मृतक की पहचान रायपुर के गीतांजलि नगर निवासी आकाश सिंग के रूप में की और अब उसकी पत्नी, प्रेमी व परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
आकाश सिंग की शादी लवली सिंग से हुई थी, लेकिन लवली का पहले से अभिनव सिंग नामक युवक से प्रेम संबंध था। शादी के बाद भी दोनों का रिश्ता जारी रहा। इधर, आकाश नशे और शराब का आदी था, जिससे उसके प्रति परिवार और पत्नी का झुकाव और कम हो गया।
29 सितंबर 2024 को लवली के पिता अभिलाख सिंग और दोनों भाई गौरव व विरु सिंग ने आकाश को रायपुर से घर बुलाया। वहां लवली और उसका प्रेमी अभिनव पहले से मौजूद थे। विवाद बढ़ते ही पांचों ने मिलकर आकाश की बेरहमी से पिटाई की। अधमरा होने पर उसे स्कूटी में डालकर महासमुंद के घोड़ारी तालाब में फेंक दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस का खुलासा
एक साल तक हत्यारे खुद को सुरक्षित समझते रहे, लेकिन मृतक के शरीर पर बना टैटू पुलिस के लिए अहम सुराग बना। जांच में परत दर परत सच्चाई सामने आई। पुलिस ने अब पत्नी लवली सिंग, उसके प्रेमी अभिनव सिंग, पिता अभिलाख सिंग और भाइयों गौरव व विरु सिंग को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है।
बाइट: प्रतिभा पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद
“आकाश सिंग की हत्या उसकी पत्नी और प्रेमी ने परिवार के साथ मिलकर की थी। लंबे समय तक जांच चलने के बाद यह सनसनीखेज मामला उजागर हुआ। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”