Fire Accident: टीवी एक्टर वीर शर्मा और भाई की दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
इस दुखद घड़ी में भी पिता जितेंद्र शर्मा ने दोनों बच्चों की आई डोनेशन की इच्छा जताई, जिससे उनकी आंखें किसी और को रोशनी दे सकेंगी।

RVKD NEWS: कोटा। कोचिंग सिटी कोटा से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। शनिवार देर रात दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के चौथे माले पर आग लग गई, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस रीता शर्मा के दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में टीवी एक्टर वीर शर्मा भी शामिल है, जिसने धार्मिक धारावाहिक “वीर हनुमान” में लक्ष्मण का किरदार निभाया था।
हादसा कैसे हुआ?
RVKD NEWS: अनंतपुरा इलाके की दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 403 में अचानक आग भड़क उठी। धुआं उठता देख पड़ोसियों ने गेट तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों की पहचान 10 वर्षीय वीर शर्मा और उनके बड़े भाई 15 वर्षीय शौर्य शर्मा के रूप में हुई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
वीर की मां रीता शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जबकि पिता जितेंद्र शर्मा कोटा के एक निजी कोचिंग संस्थान में फैकल्टी हैं। हादसे के वक्त पिता भजन संध्या में थे और मां मुंबई में। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
वीर और शौर्य का अधूरा सपना
टीवी एक्टर वीर शर्मा ने “वीर हनुमान” में लक्ष्मण का किरदार निभाया था और सैफ अली खान की आने वाली फिल्म में उनके बचपन का किरदार निभाने वाला था। वहीं, बड़ा भाई शौर्य IIT की तैयारी कर रहा था।
पुलिस की जांच
थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है। एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि ड्राइंग रूम पूरी तरह जल गया है और घर के अन्य हिस्सों में भी आग के निशान हैं।
पिता का बड़ा फैसला
इस दुखद घड़ी में भी पिता जितेंद्र शर्मा ने दोनों बच्चों की आई डोनेशन की इच्छा जताई, जिससे उनकी आंखें किसी और को रोशनी दे सकेंगी।