
रायपुर, 6 अक्टूबर 2025
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। अब 2 साल से कम उम्र के बच्चों को खांसी की सिरप (Cough Syrup) देने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह निर्णय हाल ही में देश के कुछ हिस्सों में कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के मामलों के बाद एहतियात के तौर पर लिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नई गाइडलाइन में कहा गया है कि छोटे बच्चों को किसी भी प्रकार का कफ सिरप बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं दिया जाए। विभाग ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों, बाल रोग विशेषज्ञों और दवा दुकानों को निर्देश दिए हैं कि वे इस उम्र वर्ग के बच्चों को खांसी की सिरप न दें और इसके स्थान पर डॉक्टर द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक उपचार का ही उपयोग करें।
राज्य के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने बताया कि छोटे बच्चों के शरीर पर खांसी की सिरप में मौजूद रासायनिक तत्वों का गंभीर असर पड़ सकता है। इसलिए अब यह अनिवार्य किया गया है कि 2 साल से कम उम्र के बच्चों को सिरप तभी दिया जाए, जब किसी योग्य चिकित्सक द्वारा स्पष्ट रूप से लिखा गया हो।
स्वास्थ्य विभाग ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को किसी भी दवा का प्रयोग स्वयं से न करें और केवल विशेषज्ञ की सलाह पर ही इलाज करवाएं।