CG AD
AD
बॉलीवुड

क्या ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बनेगी मेगा ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप? दर्शकों के मिले-जुले रिव्यू ने बढ़ाई बेचैनी

RVKD NEWS: नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ के इस सीक्वल को लेकर दर्शकों में भारी उत्सुकता थी, लेकिन रिलीज़ के बाद फिल्म को मिले-जुले रिव्यू सामने आए हैं।

फिल्म का पहला शो देखकर दर्शकों ने अपने-अपने अनुभव साझा किए। किसी ने इसे मेगा ब्लॉकबस्टर बताया, तो किसी को फिल्म का वीएफएक्स और लंबाई निराशाजनक लगी।


दर्शकों की राय

एक दर्शक ने कहा – “मैंने पहली फिल्म कई बार देखी थी। दूसरा भाग अलग है और कदंब वंश की कहानी को नए लेवल पर ले जाता है।”

वहीं, दूसरे दर्शक ने फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए कहा – “ऐसी फिल्म लंबे अरसे बाद आई है। ऋषभ शेट्टी ने साउथ की इंडस्ट्री को बचा लिया है। मेरी तरफ से 5 में से 5 स्टार।”

एक अन्य दर्शक ने कहा – “पहले भाग की तुलना में फिल्म कुछ खास नहीं थी। वीएफएक्स कमजोर लगे और अंत खींचा हुआ लगा। ऐसा लगा जैसे फिल्म को जल्दबाजी में बनाया गया हो।”

दो दोस्तों ने मिलकर फिल्म की तारीफ की – “स्टोरी से लेकर एक्टिंग तक सब अच्छा था। हमें फिल्म लंबी या बोरिंग नहीं लगी। हमारी तरफ से 5 में से 4 स्टार।”

वहीं एक और दर्शक बोले – “पहला भाग बहुत प्रभावशाली था और क्लाइमेक्स बेहतरीन था। लेकिन यह फिल्म कई बार लंबी और उबाऊ लगी।”

Dheeraj Sharma

धीरज शर्मा ने कॉलेज के दौरान ही मीडिया क्षेत्र में कदम रखा। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने कंप्यूटर पर न्यूज़ पेपर एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग सीखी। इसके बाद उन्होंने अपना खुद का न्यूज़ वेबसाइट शुरू किया, जिसे उन्होंने लगातार 6 साल तक सफलतापूर्वक चलाया। इसके बाद उन्होंने 3 साल तक एक लोकल न्यूज़ वेबसाइट में काम किया और डिजिटल जर्नलिज़्म, कंटेंट क्रिएशन तथा ऑनलाइन मीडिया मैनेजमेंट का गहरा अनुभव हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने 2 साल तक ग्राउंड ज़ीरो से रिपोर्टिंग की, जहाँ जनता की छोटी-बड़ी समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाया और शासन की योजनाओं को जनता तक पहुँचाया। वर्तमान में वे अपना खुद का RVKD News नाम से न्यूज़ वेबसाइट और यूट्यूब चैनल चला रहे हैं, जिसके माध्यम से लगातार जनता तक खबरें और जानकारियाँ पहुँचा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!