
नेवरा। नगर पालिका द्वारा बाजार क्षेत्र में लगाई गई स्ट्रीट लाइट्स इन दिनों जर्जर वायरिंग के कारण खतरे का कारण बनी हुई हैं। खुले पड़े तार और टूटी लटकती केबलों से कभी भी हादसा हो सकता है, लेकिन इसके बावजूद नगर पालिका व्यवस्था सुधारने को लेकर पूरी तरह उदासीन दिखाई दे रही है।
स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने बताया कि अंधेरे में खराब वायरिंग के कारण शॉर्ट–सर्किट का डर लगातार बना रहता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी पालिका के अधिकारियों द्वारा समस्या के समाधान पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
राहगीरों का कहना है कि बाजार क्षेत्र भीड़भाड़ वाला है, ऐसे में यदि समय पर मरम्मत नहीं की गई तो बड़ा हादसा हो सकता है। नागरिकों ने नगर पालिका से जल्द से जल्द कार्रवाई करने और वायरिंग दुरुस्त करवाने की मांग की है।




