FLNAT महा परीक्षा अभियान – तिल्दा नेवरा

तिल्दा–नेवरा :
विकासखंड तिल्दा में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 7 दिसंबर 2025, रविवार को FLNAT महा परीक्षा अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस महा परीक्षा का आयोजन कुल 89 परीक्षा केंद्रों में किया गया, जिसमें 930 महिला एवं 186 पुरुष, इस प्रकार कुल 1116 आसाक्षर परीक्षार्थियों ने भाग लिया।
धान कटाई के व्यस्त मौसम के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति उत्साह और जागरूकता स्पष्ट रूप से दिखाई दी। खास बात यह रही कि 80 वर्षीय पति–पत्नी ने भी उत्साहपूर्वक परीक्षा देकर समाज के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

परीक्षा आयोजन के दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.पी. दास, नोडल अधिकारी भागीरथी पानसे, एवं सहायक नोडल अधिकारी शिवप्रसाद बर्मन ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया और तैयारियों की समीक्षा की।
इस महा अभियान को सफल बनाने में सभी संकुल समन्वयक, प्रधान पाठक, शिक्षक एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मोहगांव केंद्र में जनप्रतिनिधि एवं उपसरपंच श्रीमती प्रभा वर्मा ने विशेष रुचि लेते हुए शिक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचाने में सहयोग किया। स्वयंसेवी शिक्षकों ने भी घर–घर जाकर परीक्षार्थियों को प्रेरित कर परीक्षा केंद्र तक लाने में अहम भूमिका निभाई।




